देश-विदेश के 19 बैंकों में हैं बच्चन दंपति के खाते,एक अरब रुपए का है कर्ज

लखनऊ,हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के खाते लंदन, फ्रांस और दुबई सहित देश-विदेश के 19 बैंकों में हैं। इनमें चार बैंक खाते जया के हैं, जिनमें 6.84 करोड़ रुपए जमा हैं। जया का केवल एक खाता देश से बाहर एचएसबीसी बैंक दुबई में है, जहां सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपए जमा हैं। अमिताभ के 15 बैंक खातों में 47.47 करोड़ रुपए से अधिक की एफडी और पैसा है। उनका पैसा मुंबई और दिल्ली के बैंकों के अलावा बैंक ऑफ इंडिया की पेरिस शाखा, बैंक ऑफ इंडिया की लंदन शाखा और बीएनपी फ्रांस में जमा है। इसका खुलासा जया बच्चन ने शुक्रवार को राज्यसभा के नामांकन पत्र के साथ दाखिल अपने शपथ पत्र में किया है। उनके और अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब की चल-अचल संपत्ति है। इसमें जया के पास 1.98 अरब और अमिताभ के पास 8.03 अरब की संपत्ति है। नामांकन के दौरान अमिताभ के पास 1,32,257 रुपए नकद और जया के पास 2,33,973 रुपए की नकदी थी। जया के पास 26.10 करोड़ और अमिताभ के पास 36.31 करोड़ के जेवरात हैं। जया के पास 67 करोड 79 लाख 31 हजार 546 और अमिताभ के पास चार अरब 71 करोड़ चार लाख 35 हजार की चल संपत्ति है। इन पर बड़ी देनदारी भी है। जया पर 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार और अमिताभ पर 18 करोड़ 28 लाख 20 हजार 951 रुपए की देनदारी है। बच्चन परिवार के पास तीन मर्सेडीज कारों सहित 12 वाहन हैं। बच्चन दंपती को पेंटिंग का शौक है। अमिताभ के पास 4.40 करोड़ और जया के पास 30.27 लाख की पेंटिंग हैं। अमिताभ नौ लाख रुपए का पेन रखते हैं, जबकि जया 1.49 लाख का मोबाइल रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *