मुंबई,कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने अपने बीमार होने को लेकर किए ट्वीट से सबको चौंका दिया था। उन्होंने लिखा था कि वह किसी दुर्लभ बीमारी की चपेट में आ गए हैं। इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनके स्वास्थ को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं। इधर, खबर है कि वह अपने इलाज के लिए जल्द ही अमेरिका जाने वाले हैं। इरफान इस दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका रवाना होंगे, फिलहाल अब तक यह साफ नहीं है कि इरफान किस बीमारी से ग्रस्त हैं। इरफान ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था ‘एक रोज आप दिन में उठते हैं और अचानक पता चलता है कि जीवन में सब कुछ सही नहीं चल रहा। पिछले कुछ दिनों से मेरा जीवन एक सस्पेंस स्टोरी जैसा हो गया है। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों को तलाश करते-करते मेरा सामना एक दुर्लभ बीमारी से हो जाएगा।’
इरफान ने आगे लिखा-‘मेरा परिवार और करीबी दोस्त मेरे साथ हैं और हम इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। मेरा सभी से निवेदन है कि जब तक मैं खुद अपनी बीमारी के बारे में खुल के न बताऊं कृपया आप लोग अपनी ओर से कुछ भी अनुमान न लगाएं। जब मुझे इस बारे में कुछ भी पता चलेगा तो मैं आपको जरूर बताऊंगा। तब तक के लिए मेरी सलामती की दुआ करें। इरफान के इस मैसेज ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। इरफान के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि कृपया किसी तरह की गलत अफवाह न फैलाएं न अफवाह पर यकीन करें। हम आपको खुद इस विषय में जानकारी देंगे।