भोपाल,राजधानी के अवधपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स से रिटायर्ड डीके नायर और उनकी पत्नी की घर के अंदर ही हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह जब नौकरानी काम करने के लिए घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला, बार-बार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई बाहर नहीं आया तो उसे शक हुआ और उसने आस-पास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर पहुंची तो दोनों के खून से लथपथ शव पड़े थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जालियों से घिरे घर में हमलावर कैसे अंदर आया और वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर कैसे निकला। नायर की तीन बेटियां है जिनकी शादी हो चुकी हैं। दंपती घर में अकेले ही रहते थे।
दोहर अंधे कत्ल में पुलिस को मृतक दंपत्ति के पूर्व नौकर पर संदेह है। जो वारदात के बाद से गायब है। संदेही नौकर ने लाखों रुपयों का कर्जा मृतक से लिया था जिसे वापस मांगने पर उनके बीच रंजिश हो गई थी। सनसनी खेज दोहरे हत्याकांड में मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स के रिटायर्ड सिविलियन सिक्योरिटी अफसर और उसकी पत्नी की गला रेत कर उनके ग्रीन वैली,खजूरी कला रोड़ स्थित मकान में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात में हत्या कर दी गई। एयरफोर्स अफसर जीके नायर उम्र 72 साल की धारदार हथियार से गला कर हत्या की गई। उनकी पत्नी गोमती नायर उम्र 62 साल के गले पर भी धारदार हथियर से वार कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नि की लाशें दो मंजिला मकान की दुसरी मंजिल के बेडरुम में खून में लथपथ मिली। जाँच में घर के समान के साथ कोई छेड़छाड़ नही की गई है। पुलिस का मानना है कि हत्या बदला लेने की नियत से की गई है। नायर दंपत्ती की हत्या का शक उनके पुराने घरेलू नौकर पर जा रहा है। वारदात के बाद से ही नौकर और उसकी पत्नी लापता है। हत्या की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय मिली जब घर में काम करने वाली नौकरानी सुबह आठ बजे के करीब आई। मेन गेट पर ताला लगा था और नौकरानी के अवाज देने के बाद भी घर से कोई नही निकला। तब अनहोनी की आशंका को लेकर नौकरानी ने पड़ोसी को जानकारी दी। पड़ोसी ने नायर दंपत्ती के राधापुरम मिसरोद में रहने वाले एक्स सर्विस मेन दामाद संजू नायर को इसकी सूचना दी। संजू नायर और पड़ोसियों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर जब तो उन्हे पहली मंजिल के बेडरुम पर नायर दंपत्ती की लाश मिली। नायर परिवार के घर पर एक महिला नौकर रही है। उसी का लड़का राजू भी नायर दंपत्ती के यहा बचपन से काम करता रहा है। नायर दंपत्ती जब भोपाल आये तो नौकर राजू और उसकी पत्नी आरती भी भोपाल आ गये थे। नायर दंपत्ती ने अपने नौकर राजू को कारोबार करने के लिये समय समय पर पैसा उधार दिया था। उधारी चार लाख से ज्यादा हो गई तो नायर दंपत्ती ने अपने पैसों का तकाजा शुरु कर दिया। इस पर नौकर राजू और नायर दंपत्ती के संबध इतने खराब हो गये की राजू और नायर दंपत्ती का मिलना जुलना भी बंद हो गया। मृतक नायर के परिवार के सदस्य ने पुलिस को बताया कि जीके नायर पहली मंजिल के बेडरुम में सोते थे जबकि उनकी पत्नी गोमती नायर ग्राउड़ फ्लोर पर सोती थी। जीके नायर एयरफोर्स से ग्वालियर से रिटायर हुये थे। उनकी पत्नी गोमती नायर दो साल पहले डिस्ट्रिक्ट अस्पताल मुरार ग्वालियर से रिटायर हुई थी। नायर दंपत्ती पहले ग्वालियर में ही रहते थे। पत्नी के रिटायर होने के बाद नायर दंपत्ती ग्वालियर का मकान बेच कर भोपाल शिफ्ट हो गये थे। भोपाल में इन्हो ने मकान नं 13 ग्रीनवेली कालोनी में खरीदा था। भोपाल में उनकी दो लड़कियां रहती है। जबकी एक लड़की ग्वालियर में रहती है। पुलिस को जाँच में सामने आया है कि हत्या किसी परिचित ने ही की है। पुलिस को आशंका है कि हत्यारा पहले से ही घर में छुपा था और जीके नायर की हत्या करने के दौरान आवाज सुन कर गोमती नायर उपर पहुची। गोमती नायर को देख कर हत्यारें ने उनकी गरदन पर वार किया। बाद में छत से कूद कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक घर का दरवाजा भीतर से बंद था, जिससे यह साफ जाहिर है कि हत्यारा पूरे घर से अच्छी तरह वाकिफ था, वहीं छत का दरवाजा खुला था। यानि वारदात को अंजाम देकर हत्यारा छत से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच और मृतक दंपत्ति के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस का संदेह नौकर राजू पर गहरा गया है। घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने जहां शवों को पीएम के लिए मरचुरी भेज दिया वहीं गायब संदेही नौकर की सरगर्मी से तलाश शुरू कर रही है।
-जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी, बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए 500 डायल बढ़ेगी- गृहमंत्री
राजधानी में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि मामला बेहद गंभीर और दुखद है और घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। इसके साथ ही गृहमंत्री ने यह भी कहा कि अकेले निवास करने वाले बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा अन्य कदम भी उठाये जायेंगे जिसके चलते डायल 100 के काफिले में पांच और नये डायल 100 वाहनों का इजाफा किया जायेगा।
आरोपी पर 20 हजार का ईनाम
डीआईजी भोपाल शहर धर्मेन्द्र चौधरी द्वारा बताया गया कि वृद्धजनों की सुरक्षा हेतु विशेष उपाय किये जायेंगे। विशेषकर दूरदराज की कालोनियों एवं मोहल्लों में रहने वाले वृद्धजनों की पहचान की जाकर लगातार निगरानी की जायेगी। डीआईजी द्वारा यह भी कहा गया कि ग्राम-नगर रक्षा समिति के सदस्यों को हर कालोनी व मोहल्लों में सक्रिय किया जायेगा। बीट में ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़े जायेंगे। ताकि स्थानीय लोगों के सहयोग से वृद्धजनों की पहचान कर उनकी सुरक्षा संबंधी उपाय किये जायेंगे। वहीं दोहरे हत्याकांड के आरोपी का पता बताने वाले व्यक्ति को भोपाल पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये का ईनाम दिया जायेगा। अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एसपी साउथ श्री राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई है। जिसमें प्रमुख रूप से एएसपी विकास कुमार शाहवाल, सीएसपी वीरेंद्र मिश्रा,सीएसपी भूपेंद्र सिंह एवं थाना प्रभारी, अवधपुरी, पिपलानी एवं गोविंदपुरा शामिल रहेंगे। यह टीम मामले की लगातार विवेचना करेगी।