मुंबई,बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ में आजकल सरोगेसी के जरिये अभिभावक बनने का एक नया चलन देखने में आया है। बच्चों की चाहत रखने वाले नामी सेलेब्स सरोगेसी के ज़रिए माता-पिता बन रहे हैं। सरोगेसी से माता-पिता बनने वालों में ताज़ा नाम सनी लियोनी और डैनियल वीबर का, जो दो बच्चों के अभिभावक बने हैं। डैनियल ने दोनों बच्चों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। पिछले साल सनी ने एक बेटी को गोद लिया था। सनी और वीबर ने बच्चों के नाम नोह और एशर रखे हैं। किसी तरह का कंफ्यूज़न ना हो, इसके लिए सनी ने ट्वीट करके बता भी दिया है कि नोह और एशर उनके बायलॉजिकल बच्चे हैं। कई साल पहले सरोगेसी के ज़रिए इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी, जो आख़िरकार पूरा हुई।
वहीं पिछले साल करण जौहर ने एकल पिता बनने का खुलासा करके सबको हैरान कर दिया था। सरोगेसी के ज़रिए करण जुड़वां बच्चों के पिता बने। उन्हें नाम दिया यश और रूही। इसके अलावा तुषार कपूर भी सरोगेसी के ज़रिए एकल पापा बने हैं। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है। बॉलीवुड में इन दोनों एकल पिता के अलावा सरोगेसी से पापा-मम्मी बनने वाले सेलेब्रिटीज़ की सूची काफी लंबी है। सरोगेसी के ज़रिए शाहरूख़ ख़ान के अबराम के पिता बनने के बाद ही यह तकनीक बॉलीवुड में लोकप्रिय हुई है।
हालांकि उनसे पहले आमिर ख़ान और किरण राव सरोगेसी के ज़रिए माता-पिता बने थे, पर हैरानी इसलिए नहीं हुई, क्योंकि किरण आमिर की दूसरी पत्नी हैं और आज़ाद उनका पहला बच्चा। इसके अलावा और भी कुछ सेलेब्रिटीज़ हैं, जिन्होंने किसी ना किसी वजह के चलते सरोगेसी का लाभ उठाया है।
बॉलीवुड सेलेब्स के लिए जहां सरोगेसी सहारा बनी हुई है, वहीं हॉलीवुड में गोद लेने के ज़रिए फ़ैमिली प्लानिंग करने वाले अभिभावकों की तादाद कम नहीं है। एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट भी ऐसे कपल हैं, जिन्होंने कई देशों के बच्चे गोद लेकर अपने परिवार का विस्तार किया है। टॉम क्रूज़ और निकोल किडमैन ने दो बच्चों को गोद लेकर परिवार पूरा किया था। एकेडमी अवॉर्ड्स विजेता वियोला डेविस और उनके पति जूलियस टेनन ने शादी के आठ साल बाद एक बेटी जेनेसिस गोद ली थी। वैसे बॉलीवुड में भी सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, निखिल आडवाणी, दिबाकर बैनर्जी, सुभाष घई जैसे सेलेब्रिटीज़ भी बच्चों को गोद लेते रहे हैं, पर अब तो यही लगता है कि एडॉप्शन का तरीक़ा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को आउटडेटिड लगने लगा है।