अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में आई गिरावट

मुंबई,अच्छी शुरुआत करने के बाद अब ऊपरी स्तरों पर से बाजार में गिरावट आ गई है। शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,278 तक दस्तक दी जबकि सेंसेक्स 33,490 तक पहुंचा था। अब निफ्टी 10,250 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स की भी सारी बढ़त गायब हो गई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 11 अंकों की गिरावट के साथ 33,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक गिरकर 10,234 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, आईटी, रियल्टी और पावर शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 24,390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एसबीआई, एनटीपीसी, यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड, कोल इंडिया और एक्सिस बैंक 1.5-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, बजाज ऑटो, टाटा पावर, टाटा स्टील और विप्रो 1.7-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस और अदानी पावर 3.2-1.9 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एक्साइड, मैरिको, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एमएंडएम फाइनेंशियल और आईडीएफसी बैंक 1.3-1 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, सीमैक, धनलक्ष्मी बैंक, इलाहाबाद बैंक और अलंकित 5-3.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सियाराम सिल्क, कोहिनूर फूड्स, मेटालिस्ट फोर्जिंग, एस पी अपैरल और एम्टेक ऑटो 5.1-4.8 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *