भोपाल,प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय शालाओं में कार्यरत स्वसहायता समूहों में रसोइयों का काम करने वाले लोगों को मानदेय बढाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने केन्द्र को पत्र लिखा है जिसमें मानदेय एक हजार रुपए से बढाकर चार हजार रुपए करने की मांग की है ताकि इस महंगाई में उन्हें परिवार के पालन पोषण में कोई दिक्तत ना हो। यह जानकारी आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने दी। यह मामला उठाते हुए विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल रसोइओं का मानदेय काफी कम है, इसको और बढाया जाना चाहिए ताकि रसोइयों को अपने परिवार के भरण पोषण में कोई दिक्कत ना हो। रसोइए पूरे समय खाना बनाने में लगे रहते हैं इसीलिए वे कोई दूसरा काम भी नहीं कर सकते हैं। जवाब में श्री भार्गव ने कहा कि तीन बार केन्द्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं। आशा जल्दी ही इस पर निर्णय लिया जाएगा और रसोइयों के मानदेय में जल्दी ही व्रद्दि हो जाएगी।
स्कूलों के रसोइए का बढेगा मानदेय,राज्य सरकार ने केन्द्र को लिखा पत्र
