मुंबई,रिजर्व बैंक ने एसबी.आई. पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नकली नोटों से जुड़े दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले में लगया गया है। केंद्रीय बैंक ने आज बताया कि एस.बी.आई. की दो शाखाओं के करेंसी चेस्ट के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नकली नोटों की पहचान को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया है। गौरतलब है कि बैंक को 05 मार्च को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बैंक के लिखित जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के बाद आर.बी.आई. इस नतीजे पर पहुंचा कि दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का आरोप सही हैं और उस पर आर्थिक दंड लगाने का फैसला किया गया।