मॉस्को,इस साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के लिए देश के छह स्टेडियमों को अगले 10 दिनों में मान्यता दी जाएगी। रुस के उप-प्रधानमंत्री विताली मुतको ने यह बात कही। हालांकि, उन्होंने इन छह स्टेडियमों के नामों की घोषणा नहीं की। मुतको ने संवाददाताओं से कहा, अगले 10 दिनों में हम छह स्टेडियमों को मान्यता देंगे। इस बीच समारा के स्टेडियम को अप्रैल में मान्यता मिलेगी। समारा शहर में स्थित स्टेडियम में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 45,000 किया जाएगा। इस शहर की स्थापना 1586 में हुई थी, जिसकी जनसंख्या 11.3 करोड़ है। आयोजकों के अनुसार, सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद समारा को मान्यता दी जाएगी। मुतको ने कहा, हमें अन्य सुविधाओं से संबंधित कोई चिंता नहीं है और मैं आश्वस्त हूं कि विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन उच्च स्तर पर होगा। विदित हो कि फीफा विश्व कप का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई तक रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में होगा। इसके दो स्टेडियम रूस की राजधानी में ही हैं।