भोपाल, राज्य विधानसभा में आज निमार्ण कार्यों में अनिमितता करने वाले उपयंती को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की। साथ ही उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच का आश्वासन भी दिया। यह मामला प्रश्नोत्तरकाल के दौरान विधायक कुंवर जी कोठार द्वारा उठाते हुए पूछा था कि नगर परिषद पचौर द्वारा निविदा आमंत्रित कर कौन से कार्य कराए गए। उपयंत्री पर निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप लगाते हुए उन्होंने पूछा था कि कराए गए निर्माण कार्य का सत्यापन किन किन तकनीकी अधिकारियों के द्वारा किया गया। उन्होंने दोषी उपयंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। जवाब में श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व में मॉनिटरिंग की व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब होने लगी है। उन्होंने सदस्य को आश्वासन दिया कि अन्य कोई शिकायत भी है तो उसकी जांच करवा कर दोषी साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।