हेमंत कटारे मामला,हाईकोर्ट की फटकार के बाद,एसआईटी ले रही कानूनी सलाहकारों की मदद

भोपाल,कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे केस में जबलपुर में हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई एसआईटी अब कानूनी सलाहकारों की मदद ले रही है। एसआईटी इस मामले में वॉयरल वीडियो की तकनीकि जांच रिपोर्ट को लेकर अध्ययन करने में लगी हुई है। साथ ही पूरे केस में एसआईटी पुलिस मुख्यालय के अफसरों के संपर्क में भी है। गौरतलब है कि कोर्ट पहले ही कटारे की गिरफ्तारी को लेकर रोक लगा चुकी है। ऐसे में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के फरार आरोपी विक्रमजीत की तलाश तेज कर दी है, इस मामले में विक्रमजीत सिंह अहम कड़ी है, और उसके बयानों से पुलिस को कोर्ट में राहत मिल सकती है। पुलिस सूत्रों की माने तो मंगलवार को हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसआईटी कानूनी सलाहकारों से मदद ले रही है, जिससे केस डायरी में किसी तरह की चूक कोर्ट के सामने नहीं आए। इस मामले में पुलिस ने क्राइम ब्रांच की एएसपी समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों की माने तो एसआईटी की मॉनीटरिंग भी अब पीएचक्यू से हो रही है। साथ ही विक्रमजीत सिंह की तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *