गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बेहतर इलाज के लिए अमेरिका रवाना

मुंबई, पेट की बीमारी से जूझ रहे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बेहतर इलाज के लिए मंगलवार रात अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. सोमवार देर शाम गोवा से मुंबई पहुंचने के बाद पर्रिकर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमेरिका जाने की सलाह दी थी. बताया गया है कि गोवा छोड़ने से पहले उन्होंने कैबिनेट सलाहकार समिति का गठन किया है जो उनकी अनुपस्थिति में राज्य के कामकाज के लिए निर्णय लेगी. बता दें कि लीलावती अस्पताल में दाखिल होने से पूर्व मनोहर पर्रिकर ने एक विडियो संदेश के जरिये लोगों से उनके स्वास्थ्य की बेहतरी की कामना करने की अपील की थी. पर्रिकर ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं आप सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं. पिछले 15 दिन में आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की. आपने मुझे आशीर्वाद दिया , जिसके कारण मैं ठीक हुआ और पूरी तरह से ठीक होने के लिए मैं विदेश जा सकता हूं.’
– लीलावती में चला इलाज
मुख्यमंत्री पर्रिकर को 15 फरवरी को लीलावती अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी का इलाज हुआ था. 22 फरवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी और उसी दिन वे गोवा के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने उसी दिन राज्य का बजट पेश किया था और संक्षिप्त भाषण दिया था. शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को 25 फरवरी को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. लेकिन फिर तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें सोमवार देर शाम एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *