भोपाल, प्रदेश में होने वाले आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी चुनावी रणनीति की तैयारियों में लगी हुई हैं। इस दौरान वह किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाहती है। इसी के चलते कांग्रेस लगातार अक्रामक होती जा रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने 13 मार्च को विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी, जिसे किसी कारणवश अब आगे बढ़ा दिया गया है। अब कांग्रेस 22 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेता एक साथ उपलब्ध हो सकें, इसलिए आंदोलन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को छोड़कर शेष सभी नेताओं की मौजूदगी की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मप्र कांग्रेस कमेटी की ओर से 2017 के बजट सत्र में पहली बार सभी दिग्गज नेताओं को एक मंच पर लाकर भाजपा सरकार के खिलाफ शंखनाद की शुरुआत की गई थी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया,सांसद कमलनाथ,कांतिलाल भूरिया,पीसीसी चीफ अरुण यादव एक साथ विधानसभा घेराव में शामिल हुए थे। इसके एक साल बाद पुन: शिवराज सरकार के खिलाफ इन दिग्गजों के नेतृत्व में फिर विस घेराव का फैसला पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक में लिया गया था, जिसमें पहले 12 मार्च की तारीख घोषित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 13 मार्च कर दिया गया और अब पुन: इसे बढ़ाते हुए 22 मार्च कर दिया है।