कंटेंट लीक नहीं हो, इस लिए सुपर-30 निर्माताओं ने बढ़ाई सुरक्षा

मुंबई,फिल्म “सुपर 30” के निर्माता नहीं चाहते कि फिल्म से जुड़ी कोई चीज लीक हो, इस लिए उन्होंने सेट पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए हैं। प्रोडक्शन टीम नहीं चाहती कि फिल्म का कंटेंट और अन्य चीजें लीक हों। फिल्म में पहली बार शिक्षक की भूमिका निभाने वाले ऋतिक रोशन की इस फिल्म को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं।
फिल्म निर्माता कहानी की सच्चाई को बनाए रखने के लिए इसे वास्तविक जगहों पर फिल्माना चाहते हैं, लेकिन इसमें ऋतिक रोशन स्टारडम आड़े आ रही है। टीम जब भी असल जगहों पर शूटिंग करने की कोशिश करती है, तो सेट के आस-पास लोगों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में वहां मौजूद दर्शक अपने पसंदीदा सुपरस्टार की फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं, जिसके चलते “सुपर 30” के अभिनेता का लुक लीक हो गया है।
फिल्म में ऋतिक रोशन के लुक को दर्शकों ने पसंद किया है, लेकिन फिल्म निर्माता सावधानी बरत रहे हैं कि फिल्म का कंटेंट लीक नहीं हो जाए। यही वजह है कि फिल्म की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म सन 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म में ऋतिक रोशन पहली बार बिहारी किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के इस सुपरहीरो के फैन्स उन्हें अनदेखे अवतार में देखने के लिए खासी व्यग्रता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिल्म का पहला लुक रिलीज होने के बाद, ऋतिक रोशन को फिल्म की अभिनेत्री णाल ठाकुर के साथ गंगा के घाट पर देखा गया था। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें रितिक रोशन “पापड़वाले” बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *