भोपाल,मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न के लिखित जवाब में राज्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा दीपक कैलाश जोशी ने बताया कि सिहोरा औद्योगिक क्षेत्र में नवीन आईटीआई खोले जाने के निर्देश संचालक कौशल विकास को दिए गए थे। नवीन आईटीआई कब तक खोला जा सकेगा इसकी समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील में नवीन आईटीआई की स्थापना संबंधी प्रश्न भाजपा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी ने लगाया था। सिहोरा विधायक मरावी ने सवाल किया था कि क्या प्रश्नकर्ता के पत्र पर मंत्री द्वारा पत्र क्रमांक 2616, दिनांक 06/09/2017 को संचालक कौशल विकास को सिहोरा में नवीन आईटीआई खोले जाने के निर्देश दिए गए थे? इसके लिखित जवाब में मंत्री जोशी ने माना कि निर्देश दिए गए हैं, लेकिन विधायक के इस प्रश्न पर कि औद्योगिक क्षेत्र सिहोरा में प्रशिक्षित युवाओं की जरुरत को देखते हुए नवीन आईटीआई वर्ष 2018-19 में कब तक प्रारंभ किया जा सकेगा और कौन-कौन से व्यवसाय का प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा? इस सवाल के जवाब में राज्यमंत्री जोशी ने सदन को बताया है कि समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। ऐसे में अन्य शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होते हैं। बहरहाल यह तो तय है कि नवीन आईटीआई की स्थापना होगी, लेकिन कब होगी यह सरकार तय नहीं कर पाई है।