गया,जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने अयोध्या विवाद हल नहीं होने की सूरत में भारत की स्थिति सीरिया जैसी हो जाने की बात कही थी। गया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद यादव ने कहा कि श्री श्री रविशंकर का यह बयान अल्पसंख्यकों के लिए एक धमकी की तरह है। शरद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि आगामी 11 मार्च को राज्य में अररिया संसदीय सीट और भभुआ एवं जहानाबाद सीट पर होने वाले उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव में मिले जनाधार के साथ ‘विश्वासघात’ करने वाले तथा जनता का प्रतिनिधित्व करने वालों के बीच सीधा मुकाबला है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल भेजा जा रहा है। जबकि अमीरों को शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि वह आज राबड़ी देवी का नेतृत्व स्वीकार कर उन्हीं के स्तर के बेबुनियाद आरोप सरकार पर लगाते हुए खुद हास्यास्पद हो गए हैं।