कोलकाता, मार्च-अप्रैल में सुपर कप फुटबाल टूर्नामेंट के पहले संस्करण में हर 25-सदस्यीय टीम में छह विदेशी खिलाड़ियों के होने की संभावना है। एक बार में हालांकि पांच खिलाड़ी ही मैदान पर उतर सकेंगे। सुपर कप एक नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट है, जिसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग की टीमें हिस्सा लेंगी। सुपर कप के दौरान हर टीम में कितने विदेशी खिलाड़ी होंगे, इसकी काफी चर्चा हो रही थी क्योंकि आईएसएल क्लब आठ विदशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं, जिसमें से पांच खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं जबकि आई-लीग की क्लब छह विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं जिसमें पांच खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सदस्यों, आईएसएल लीग समिति के सदस्यों एवं प्रचारकों और फुटबाल स्पोर्ट डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) के सदस्यों के बीच विचार-विमर्श के बाद एक टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पर सहमति बनी। एफएसडीएल पूरी तरह से सहमत नहीं हैं लेकिन ईमेल से यह पता चला है कि लीग समिति के सदस्य छह विदेशी खिलाड़ियों की शर्त को मान गए हैं। सूत्रों का कहना है कि आईएसएल के अधिकारी अभी भी आठ विदेशी खिलाड़ियों को पंजीकृत कराने की मांग कर रहे हैं। लीग समिति के सदस्य और एफएसडीएल के अधिकारी इस मुद्दे पर एक-दूसरे से सहमत नहीं थे लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बहुमत का फैसला प्रबल होगा।