भोपाल,कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला एवं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री प्रियंका चतुर्वेदी बुधवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित किये गये टैलेंट हंट में चयनित प्रतिभागियों से चर्चा कर उन्हें पार्टी में विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारियों का आवंटन करेंगे। ज्ञातव्य है कि मप्र में कांग्रेस पार्टी ने आम जनता और नौजवानों को सीधे राजनैतिक मुख्य धारा में स्थान देने के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने बताया है कि टैलेंट हंट के प्रथम चरण के समापन के उपरांत लगभग 60 प्रतिभागियों का प्रदेश/ संभागीय प्रवक्ता अथवा पैनेलिस्ट/ ट्रेनी पैनेलिस्ट की जिम्मेदारी देने हेतु प्राथमिक चयन किया गया है। सुरजेवाला इन प्रतिभागियों से चर्चा कर प्रदेश प्रवक्ताओं का अंतिम चयन करेंगे। प्रवक्ताओं के साथ-साथ इस प्रक्रिया के तहत जिला/ विधानसभा एवं ब्लाक स्तर पर भी लगभग 120 प्रवक्ताओं का चयन किया गया है। सुरजेवाला के नेतृत्व में दिल्ली से आ रहा 4 सदस्यीय दल सोशल मीडिया की टीम के लिए चयनित सदस्यों से भी चर्चा करेगा। मिश्रा ने बताया कि टैलेंट हंट में उच्च शिक्षित युवाओं की भागीदारी उत्साहित करने वाली रही है। 20 से ज्यादा ऐसे प्रतिभागी थे, जिन्होंने आईआईटी, नेशनल लॉ युनिवसिटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से ड्रिगी प्राप्त की है।बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी टैलेंट हंट में भागीदारी की और लगभग 15 महिलाओं को प्रथम चरण में चयनित करते हुए सुरजेवाला से साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया है।