सियोल,भारतीय महिला हॉकी टीम ने दूसरे मैच में भी दक्षिण कोरियाई टीम को 3-1 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। भारतीय टीम ने पहले मैच में 1-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में 3-2 से जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे हो गयी है।
भारतीय टीम ने इस मैच में भी अच्छी शुरुआत की। पूनम रानी ने छठे मिनट में ही एक मैदानी गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद, पहले क्वार्टर में कोरिया ने भी वापसी के प्रयास शुरु कर दिये। 10वें मिनट में युरिम ली की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की सहायता से कोरिया ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। वहीं इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। इसके बाद 27वें मिनट में कप्तान रानी ने एक गोल कर भारतीय टीम को एक बार फिर 2-1 की बढ़त दी।
कोरिया ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में जुनगियोन सियो के मैदानी गोल की सहायता से एक बार फिर स्कोर 2-2 कर बराबर हासिल कर ली। इसके बाद भारत की गुरजीत कौर ने एक गोल दाग कर भारत को एक बार फिर 3-2 से आगे कर दिया। इसके बाद यह बढ़त चौथे क्वार्टर के अंत तक कायम रही और भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत मिली।