कोलंबो, निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से पराजित कर सबको हैरान कर दिया।इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने इस त्रिकोणीय सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। श्रीलंका के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन के 90 और मनीष पांडे के 37 रन की मदद ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम ने तूफानी शुरुआत की। कुसल परेरा ने महज 37 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाते हुए टीम को 9 ओवर में ही 100 रन करीब पहुंचा दिया। परेरा और फिर उपुल थरंगा के आउट होने के बाद भारत के लिए मैच में कुछ उम्मीदें जगी थीं लेकिन निचले क्रम के शनाका और तिसारा परेरा ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ा स्कोर रहा।
दूसरी ओर, गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन मैच में भारत की हार का कारण बना। भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और शारदुल ठाकुर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ये दोनों बेहद महंगे साबित हुए। शारदुल के एक ओवर में तो कुसल परेरा ने 27 रन बना डाले।कुसल परेरा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।