भावनगर,गुजरात के भावनगर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। एक बेकाबू ट्रक गहरे नाले में जाकर पलट गया। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हादसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे हुआ। भावनगर-राजकोट हाइवे पर बारातियों को लेकर जा रहे ट्रक में लगभग 70 लोग सवार थे। उमराला के पास यह ट्रक बेकाबू होकर नाले में पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई,
आसपास के लोग तत्काल वहां पहुंचे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। रहत और बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।