लॉस एंजेलिस,अमेरिकी गायिका बेयॉन्से नोल्स ने कोचेला वैली संगीत व कला महोत्सव की तैयारी के लिए शाकाहारी बनने का निर्णय लिया है। गायिका अप्रैल में कोचेला महोत्सव में प्रस्तुति देंगी। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए पोषक आहार को अपनाने की जानकारी दी। बेयॉन्से ने एवाकाडो टोस्ट की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘कोचेला शुरू होने तक 44 दिन…शाकाहारी आहार का समय। मेरे साथ जुडऩे के लिए मेरे बायो के लिंक पर क्लिक करें।’’ बेयॉन्से ने कोचेला के लिए अपनी रिहर्सल की झलक दिखाती एक तस्वीर भी साझा की। साल 2013 में भी गायिका ने अपने पति जे-जेड के साथ शाकाहार अपनाया था।