कैदियों द्वारा जेल में मारपीट की जांच जारी,पुलिस ने मांगे सीसीटीवी फुटेज

भोपाल,सेंटल जेल में बंद सोमवार को पेशी के दौरान कैदियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना में मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है जानकारी के मुताबिक निशातपुरा पुलिस ने जेल प्रबंधन से घटना से संबंधित फुटेज मांगे हैं सूत्रों के मुताबिक जेल प्रबंधन द्वारा पुलिस को बताया गया है कि जिस जगह मारपीट हुई है वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं सूत्र बताते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए भी जेल विभाग द्वारा ऐहतियात बरती जायेगी जिसके लिए आगे से पेशीपर ले जाने के दौरान कैदियों को एक साथ नहीं निकाले जाने के निर्देश दिये गये हैं घटना में पुलिस के मुताबिक
सोमवार सुबह पुलिस लाइन से फोर्स कैदियों को कोर्ट पेशी पर ले जाने के जेल पहुंचा था। जेल प्रहरियों द्वारा पेशी पर रवाना होने वाले कैदियों की तलाशी ली गई थी। इसके बाद 10-12 पुलिसकर्मियों द्वारा कैदियों की तलाशी ली जा रही थी। तभी बंदी शादाब कुरैशी और उसके साथी भड़क गए। उन्होंने सिपाहियों से झूमाझटकी कर दी। इस बीच पुलिस बल के साथ गए एसआई विनोद पंथी और पवन सेन बीच-बचाव करने पहुंचे। शादाब और उसके साथियों ने दोनों सब इंस्पेक्टर से मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में विनोद के चार दांत टूट गए। उनके चेहरे पर चोट भी आई हैं। ऐशबाग निवासी शादाब के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास और रायसेन के चेक बाउंस का मामला दर्ज है। फिलहाल वह हत्या के आरोप में विचाराधीन बंदी है। सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर गांधी नगर पुलिस ने शादाब के साथ फहीम, दानिश, अब्दुल नईम, सैफी उर्फ सलमान और अल्लू उर्फ परवेज के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, कर्मचारी से मारपीट आदि धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *