करनाल,हरियाणा के करनाल जिले में एक ट्रक से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई, जिससे दिल्ली के एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। इनमें सात माह की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा शामगढ़ गांव के पास हुआ। करनाल में ताराओरी पुलिस थाने के प्रभारी जनक राज ने बताया, दिल्ली की ओर जा रही कार नेशनल हाईवे पर डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे सात माह की बच्ची समेत कार में सवार लोग उसी में फंस गए और उनकी जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर रवाना की गई, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।