मुंबई, दबंग सलमान खान अब गुलशन कुमार की बायोपिक में अभिनय करेंगे। पहले अक्षय के अभिनय करने की खबर दी थी। अब अक्षय कुमार गुलशन कुमार की बायॉपिक में नजर नहीं आएंगे। यह फिल्म भूषण कुमार प्रड्यूस कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ी कुमार ने इस फिल्म को करने से खुद को पीछे खींच लिया है। एक अखबार के मुताबिक फिल्म से संबंधित एक सूत्र ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि डेट्स की समस्या है या फिर अक्षय को गुलशन कुमार से जुड़े विवादों से दिक्कत है लेकिन उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया है। उन्होंने इसकी साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दी है। अब कहा ये जा रहा है कि अक्षय कुमार के मना करने के बाद फिल्म में गुलशन कुमार का रोल सलमान खान कर सकते हैं। इस फिल्म को लेकर वह उत्साहित भी हैं। बता दें, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म केसरी में पहले सलमान को लिया जाना था लेकिन सलमान ने बाद में इस फिल्म को छोड़ दिया था। इसके बाद फिल्म में अक्षय कुमार को लिया गया था।