भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने जन्म-दिन पर सपत्निक सीहोर जिले में स्थित माँ विजयासन धाम, सलकनपुर पहुँचे और देवी माँ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को जन्म-दिन की शुभकामनाएँ दीं तथा तुलादान भी किया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह, मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।उधर,शिवराज ने आज अपने जन्म-दिन पर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और अनाथ बच्चों के साथ आत्मीय क्षण बिताये। पूरे प्रदेश में चौहान के जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। समाज के विभिन्न वर्गों, जन-प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर चौहान को जन्म-दिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। नागरिकों ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए उन्हें यशस्वी होने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नागरिकों में अपार उत्साह था। विभिन्न क्षेत्रों से मुख्यमंत्री के नाम का जयघोष करते हुए युवाओं की टोलियां मुख्यमंत्री निवास पहुंचीं। किसी ने अभिनंदन पत्र भेंट किया, किसी ने साफा पहनाया, तो किसी ने गदा भेंट की। चौहान ने सहजभाव से विनम्रतापूर्वक सभी की शुभकामनाएं स्वीकार कीं। अखिल भारतीय किरार क्षत्रीय महासभा के प्रतिनिधियों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान और मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।