मुंबई,महाराष्ट्र विधानपरिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे द्वारा कथित रूप से रिश्वत के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रोकने के मामले में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ऑडियो क्लिप की जांच के लिए राज्य विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों की एक समिति गठित किये जाने का प्रस्ताव दिया है।
फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि ऑडियो क्लिप कथित रूप से विधानसभा के कामकाज पर सवाल खडा करती है और उसकी गरिमा को कम करती है। ज्ञात रहे कि एक मराठी समाचार चैनल ने पिछले सप्ताह प्रसारित एक कथित ऑडियो क्लिप में दावा किया था कि राकांपा के वरिष्ठ नेता मुंडे ने रिश्वत के लिए विधानपरिषद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रोका था।
मुंडे ने उनके खिलाफ लगे इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि राज्य में महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकार की यह एक चाल है। फडणवीस ने कहा कि हमे विधानसभा की गरिमा की रक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि मैंने एक समिति का सुझाव दिया है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, विधानपरिषद के अध्यक्ष और ऊपरी तथा निचली सदन में विपक्ष के नेता शामिल होंगे और यह समिति इस मुद्दे की जांच करे ताकि सदन की गरिमा की रक्षा की जा सकें।
राकांपा नेता अजीत पवार ने कहा कि वह इस सुझाव से सहमत है।