मुंबई,बिग बॉस सीजन 11 के सेकेंड रनर अप रहे विकास गुप्ता को हाल में तेज बुखार और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मालूम हो कि विकास गुप्ता बिग बॉस से बाहर आऩे के बाद से लगातार व्यस्त रहे हैं। शायद इसी तनाव की वजह से वह बीमार पड़ गए। विकास को अंधेरी के धीरुभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
विकास के भाई ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया हां, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वह वापस आ गया है। उसे तेज बुखार और बहुत कमजोरी थी, लेकिन उसने दवाईयां ली हैं। अब वह बेहतर महसूस कर रहा है। विकास गुप्ता के बारे में बता दें कि उन्होंने लॉस्ट बॉयज वेलफेयर इनीशिएटिव नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो विकास गुप्ता बिग बॉस सीजन 11 के कुछ सबसे चहेते कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं। उन्होंने बहुत लंबा सफर तय किया और उनके गेम प्लान के लाखों दीवाने बने। शो के भीतर अपनी चतुराई और मासूमियत दोनों से ही उन्होंने दर्शकों को रिझाया लेकिन वह शो के विनर नहीं बन सके। वह टॉप-3 में तो पहुंचे लेकिन इसके बाद हिना खान और शिल्पा शिंदे ने कड़ी टक्कर देते हुए वोटों के आधार पर विकास को शो से बाहर कर दिया।