बागी-2 में नए गाने में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी

मुंबई,फिल्म ‘बागी 2’ के मेकर्स की ओर से मुंडिया टाइटल के साथ एक नया गाना हाल ही में रिलीज किया गया है। दरअसल यह पुराने पॉप्युलर पंजाबी सॉन्ग ‘मुंडिया तो बच के..’ का भागंड़ा-बॉलिवुड तड़का है। हालांकि यह गाना असल में फेमस लभ जंजुजा पर फिल्माया गया था, मगर फिल्म में इसके रीमिक्स वर्जन में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भागंड़ा करते काफी जम रहे हैं। खास बात है कि अपने कमाल के डांस मूव्स के लिए पहचाने जाने वाले टाइगर से अलग दिशा इस गाने के जरिए सारी लाइमलाइट ले गई हैं। इसमें उनकी अदाएं और दिलकश अंदाज देखते ही बन रहा है। इस गाने को नवराज हंस और पलक मुच्छल ने गाया है, जिसके पंजाबी बोल गिन्नी दिवान ने लिखे हैं और जिसे ‘बीट पे बूटी’ जैसे फेमस सॉन्ग की कोरियॉग्राफ़ी कर चुके राहुल शेट्टी ने कोरियॉग्राफ़ किया है। वहीं इसे फेमस पंजाबी डांस नंबर का रूप देने के लिए संदीप शिरोडकर ने कमाल का रीमिक्स किया है। बता दें फिल्म में यह गाना एक शादी के मौके पर दिखाया जाएगा। वैसे ‘बागी-2’ एक एक्शन फिल्म है, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके निर्देशक अहमद खान हैं। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट 30 मार्च बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *