टोरंटो/दिल्ली,केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कनाडा के टोरंटो में चार दिवसीय पीडीएसी 2018 में इंडिया पवेलियन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें विश्व की सार्वजनिक क्षेत्र की अनेक कंपनियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां भाग ले रही है। कनाडा के टोरंटो शहर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर माइनिंग और माइनिंग से जुडे विषयों पर केन्द्रित है। इसमें श्री तोमर, भारत सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उनके नेतृत्व में देश में किस प्रकार से देश में खनन क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ और गुणवत्ता में बढोतरी हुई, यह जानकारी उन्होंने विश्व स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में दुनियाभर के खनन मंत्रियों के साथ साझा की और मार्गदर्शन प्रदान किया। तोमर ने खनन मंत्री के बतौर दुनिया के देशों को अपनी कार्यशैली का कायल बनाकर देश के साथ-साथ ग्वालियर का नाम रोशन कर, देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने इंडियन पेवेलियन के अलावा पीडीएसी प्रेसिडेंट और अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ कन्वेंशन का शुभारंभ किया। द्विपक्षीय बैठक में उत्तर पश्चिम क्षेत्र के उघोग मंत्री वाली शुमन से खनिज क्षेत्र में संभावनाओं, निवेश एवं तकनीकि के आदान-प्रदान विषयों पर तोमर ने विस्तार से चर्चा की। 5 मार्च को मेट्रो टोरंटो कन्वेंशन सेंटन में द कनाडियन नोर्दर्न इकोनोमिक डेवलेपमेंट ऐजेन्सी द्वारा आयोजित कनाडा नार्थ के पांचवे वार्षिक निवेश सेमिनार में भाग लिया। पीडीएसी एवं वल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा आयोजित तीसरे वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय खनिज मंत्री समिट में शामिल हुए। श्री तोमर की 6 मार्च को ओंटेरियों के प्रीमियर केथलीन से मुलाकात होगी। वे इसी दिन नार्दर्न डेवलेपमेंट एवं मांइस मंत्री माइकल ग्रेवेले से मुलाकात करेंगे। वाइस प्रामियर एंड मिनिस्टर रंज पिल्लई एवं युकान गवर्नमेंट के इकोनामिक डेवलपमेंट एंड मांइस डिप्टी मिनिस्टर से मुलाकात करेंगे। सात मार्च को इंडिया डे सेलिबे्रशन में शामिल होने के बाद तोमर भारत के लिए रवाना होंगे ।