नई दिल्ली, जेएनयू प्रशासन के अनिवार्य शिक्षा निर्देशों के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखते हुए विश्वविद्यालय के छात्रसंघ ने इस मुद्दे पर 7 मार्च को जनमत संग्रह कराने का फैसला किया है। जेएनयूएसयू अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि जेएनयूएसयू छात्रों से अपील करता है कि वे उस दिन जनमत संग्रह के दौरान मतदान करें। छात्रसंघ चुनाव कराने वाली चुनाव समिति इस जनमत संग्रह के लिए अपने कुछ सदस्यों की तैनाती करेगा। जेएनयू शोधार्थियों के एक समूह ने दावा किया है कि उन्होंने अनिवार्य हाजिरी नीति को लेकर विश्वविद्यालय के भीतर एक सव्रेक्षण शुरू किया है। उन्होंने कहा कि प्रश्नावली पहले ही वितरित कर दी है और छात्र ईमेल आईडी के माध्यम से इसमें भाग ले सकते हैं।