गुरुग्राम में 24 घंटे में दो एटीएम उखाड़ लिए

 

नई दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में बेखौफ बदमाश 24 घंटे के अंदर शहर के दो अलग-अलग स्थानों से एटीएम उखाड़ ले गए। दोनों घटनाओं को एक ही तरह से अंजाम दिया गया। बदमाशों ने दोनों एटीएम बोलेरो गाड़ी की मदद से उखाड़े हैं। इसके अलावा एटीएम उखाड़ने से पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया। बजघेड़ा चौक से एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी से खींच करके उखाड़ा। शुक्रवार रात करीब 1.50 बजे एटीएम में लगे सीसीटीवी को तोड़ा। बदमाश छह मिनट में पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। शनिवार सुबह करीब सात बजे लोगों ने एटीएम चोरी की सूचना बजघेड़ा थाने को दी। दिल्ली पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और एसीपी भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि एटीएम में दो दिन पहले 16 लाख रुपये डाले गए थे। हालांकि घटना के वक्त कितने रुपये थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। गुरुवार रात करीब 2 बजे सेक्टर-17/18 थाना क्षेत्र के सरहोल गांव से इंडिकैश बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ ले गए। बदमाशों ने यहां भी वारदात को बोलेरो गाड़ी से अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *