नई दिल्ली , टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमानन सेवा कंपनी विस्तारा ने 25 मार्च से कोलकाता से उड़ानों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। उसने बताया कि कोलकाता और चेन्नई के बीच उड़ानों की संख्या दोगुनी की जाएगी। साथ ही कोलकाता से चेन्नई जाने वाले विमान से ही आगे चेन्नई-कोच्चि मार्ग पर सेवा शुरू की जाएगी। विस्तारा ने जून 2016 में कोलकाता से सेवा शुरू की थी।