फिरोजपुर,हर बार मात खाने के बाद भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। अभी हाल में आईएसआई की एक और नई चाल का खुलासा हुआ है। पंजाब के फिरोजपुर के सामने पाकिस्तान में मौजूद सुल्तान शहीद पोस्ट पर बहुत ऊंचा पाकिस्तानी झंडे का पोल लगाकर पाकिस्तान उस पोल से जासूसी कराने की फिराक में है। खुफिया रिपोर्ट से इसबात का खुलासा हुआ है कि पाक फिरोजपुर में सीमा के उस पार अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से महज 200 मीटर की दूरी पर ‘गंडा सिंह वाला’ इलाके में चीनी इंजीनियरों की मदद से काफी ऊंचा फ्लैग पोल बना रहा है। इस पोल में पाकिस्तानी की खूफिया एजेंसी आईएसआई ने उच्च स्तर के सर्विलांस कैमरा और यंत्र लगा रखे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआई इन सर्विलांस कैमरों के माध्यम से भारतीय सुरक्षा बलों पर निगरानी करने और जासूसी करने के लिए आईएसआई इसतरह के कदम उठा रही है। दरअसल पाकिस्तान इस समय बौखलाया हुआ है इस बौखलाहट में इसतरह के कामों को अंजाम दे रहा है जिससे भारत को नुकसान पहुंचाया जा सके। इंटरनेशनल बॉर्डर की निगरानी और सुरक्षा करने वाली सुरक्षा एजेंसी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने यह पूरी विस्तृत जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी है।
बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान ने अपने 70वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के मौके पर वाघा बॉर्डर पर साउथ एशिया का सबसे बड़ा झंडा फहराया था। यह 120 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा था। हाल ही में यहां 400 फीट ऊंचा पोल लगाया गया था। दावा किया गया है कि इस पूरी तरह पाकिस्तान में ही तैयार किया गया है। यह दुनिया में आठवां सबसे बड़ा झंडा है,लेकिन इसबार पाकिस्तान पंजाब के फिरोजपुर में इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 200 मीटर की दूरी पर इस तरीके के झंडे लगाकर भारत की जासूसी करने में जुटा है।