मुंबई,पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत जारी किये गए।
नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल हाई कोर्ट में इस गैरजमानती वॉरंट को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा, ‘हम नीरव मोदी की तरफ से इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि फैसला पढ़ने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। ‘
एक अन्य घटनाक्रम के तहत सीबीआई ने 6 आरोपियों को स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने पेश किया है। एजेंसी ने गोकुलनाथ शेट्टी के लिए पुलिस कस्टडी और अन्य 5 आरोपियों के लिए न्यायिक हिरासत मांगी है। इससे पहले 28 फरवरी को सीबीआई ने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के इंटरनल चीफ ऑडिटर को गिरफ्तार किया था।