कोलकाता, श्रीलंका दौरे के लिए शामिल तमिलनाडु के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर का कहना है कि वह टीम में हार्दिक पांड्या की जगह खेलने को लेकर किसी तरह का भी दवाब महसूस नहीं कर रहे हैं। पांड्या को श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया है और ऐसे में शंकर को अवसर मिला है। कप्तान विराट कोहली ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि टीम प्रबंधन शंकर को पांड्या के बैक-अप के रूप में आगे बढ़ाना चाहता है।
शंकर ने कहा, मैं इसे ज्यादा महत्व नहीं देता। मैदान पर कदम रखते ही दवाब बना रहता है। आपको संयम के साथ वैसा ही खेलने की जरुरत होती है जैसा आप हर जगह खेलते हैं।
शंकर का मानना है कि भारतीय टीम का हर खिलाड़ी विशेष है और उन्हें हर खिलाड़ी से बहुत कुछ सीखने की जरुरत है।
शंकर ने कहा, हर खिलाड़ी के पास टीम को देने के लिए कुछ विशेष है। एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में हम हर किसी से सीख सकते हैं और इसका मतलब किसी से तुलना करना नहीं है।
शंकर ने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वह आजकल अपने कोच एस. बालाजी के साथ अभ्यास करे रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने अपने कोच के साथ अभ्यास किया और कुछ चीजों पर काम किया। मैं नहीं समझता कि मुझे कुछ अलग करने की जरूरत है।