वॉइट हाउस के मुख्य कार्यकारी का फैसला, गोपनीय स्थलों पर नहीं जा सकेंगे ट्रंप के दामाद

वॉशिंगटन,राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कशनर अब गोपनीय स्थलों पर नहीं जा सकेंगे। यह रोक कुछ गोपनीय सूचनाओं के लीक (सार्वजनिक) होने के बाद लगाई है। यह फैसला वॉइट हाउस के मुख्य कार्यकारी जॉन केली ने लिया है। ट्रंप के दामाद जेरेड कशनर बेटी इवांका के पति हैं और वह राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार भी हैं। वॉइट हाउस प्रशासन ने ताजा फैसले से पूर्व कशनर की पृष्ठभूमि की भी जांच कराई। इसके बाद गोपनीय स्थलों पर जाने और गोपनीय सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से उनके स्तर को नीचे किया गया। इस बाबत आदेश जारी किया गया। इससे पहले कशनर को हर स्तर की गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराई जा रही थीं। उनकी अमेरिका के सबसे ज्यादा गोपनीय दस्तावेजों और कार्यकलापों तक पहुंच बनी हुई थी। नई व्यवस्था में राष्ट्रपति ट्रंप अगर उचित समझेंगे तो अति गोपनीय सूचनाओं को अपने दामाद और वरिष्ठ सलाहकार कुश्नर से साझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि कशनर और उनकी पत्नी इवांका राष्ट्रपति के आवास व कार्यालय वॉइट हाउस में खास दर्जे के साथ रह रहे हैं। दोनों परिवार के सदस्य के साथ ही राष्ट्रपति के सहायक का सरकारी ओहदा भी संभाल रहे हैं। हाल ही में कशनर के विदेशी अधिकारियों और कारोबारी रिश्तों को लेकर भी सवाल उठे थे। वॉइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा है कि प्रशासनिक फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। हां, जेरेड कशनर की खासियतों पर बात कर सकते हैं जिनके चलते वह वॉइट हाउस में काम कर रहे हैं। वह प्रशासन के महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। कशनर के अधिवक्ता एबी लॉवेल के अनुसार उनके मुवक्किल से जो अपेक्षाएं की गई थीं, उन्होंने इससे पढ़कर काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *