कांचीपुरम,कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती को आज समाधि दी जा रही है। उनके अंतिम संस्कार में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी समेत दक्षिण भारत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हों रही हैं । केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का बुधवार को निधन के बाद से करीब एक लाख लोग उनके दर्शन कर चुके हैं। स्वामी जयेंद्र सरस्वती के शिष्य विजयेंद्र सरस्वती कांची पीठ के नए शंकराचार्य होंगे।
कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु जयेंद्र सरस्वती 82 वर्ष की उम्र में बुधवार को ब्रह्मलीन हो गए थे । वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने की तकलीफ के चलते बुधवार की सुबह कांची कामकोटि पीठम द्वारा संचालित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब जयेंद्र सरस्वती के शिष्य विजयेंद्र सरस्वती कांची पीठ के नए शंकराचार्य होंगे।