बॉलीवुड के बादशाह खान का कहना है भविष्य में सिनेमा बनाने के तरीके बदलेंगे

मुंबई,बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि डिजिटाइजेशन और अधिक डेटा भविष्य में सिनेमा बनाने के तरीकों को प्रभावित करेगा। दिल्ली में आयोजित ईटी ग्लोबल बिजनस समिट में उन्होंने कहा, ‘भविष्य में कॉन्टेंट में मौलिक परिवर्तन आएगा। फिल्में बिना इंटरवल की और छोटी होंगी, साथ ही फिल्म की कहानियां फिजिकल जिऑग्रफी के बजाय सोशल और सायकॉलजिकल जिऑग्रफी पर आधारित होंगी।’ इस मौके पर शाहरुख ने डिजिटल प्लैटफॉर्म और वर्चुअल रिऐलिटी का भारतीय सिनेमा पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी चर्चा की। शाहरुख ने कहा कि भारत में सबसे बड़ी क्रांति यहां सूचनाओं का प्रवाह जनतांत्रिक तरीके से होता है और सिनेमा में परिवर्तन इसे दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘हमें यह ध्यान रखना चाहिए एक मनुष्य और व्यापारी होने के नाते लोग अपने आइडिया लोगों को बताते हैं क्योंकि आइडिया मानव की भावनाओं से जुड़ते हैं और भावनाएं पूरी सभ्यता को बना या बिगाड़ सकती हैं। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमें हमेशा सही भावनाएं ही बेचनी चाहिए। समाज में हमें प्रेम, भाईचारा, विचारों की स्वतंत्रता के आइडिया देने चाहिए न कि ऐसे आइडिया जिससे मानवों के बीच नफरत फैले।’ उन्होंने कहा, ‘आने वाले कुछ सालों में हॉल में फिल्म देखना मंहगा, एक्सक्लूसिव होगा। फिल्में ज्यादा इंटरऐक्टिव होंगी और दर्शक सीधा फीडबैक दे सकेंगे। ऐसा सब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, वीएफएक्स और वर्चुअल रिऐलिटी की वजह से होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *