बिहार में अशोक चौधरी समेत चार कांग्रेसी एमएलसी जदयू में शामिल

पटना,बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी के नेतृत्व में चार विधान परिषद सदस्यों ने उप-सभापति हारुन रशीद को पत्र लिखकर अलग गुट के तौर पर मान्यता देने का अनुरोध किया। इतना ही नहीं, अशोक चौधरी ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कांग्रेस से नाता तोड़ने की औपचारिक घोषणा भी की।
उन्होने कहा कि उनके साथ तीन और विधान परिषद सदस्य नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू में शामिल होंगे। इस बीच कांग्रेस ने इन चारों विधान परिषद सदस्यों को पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया है। अशोक चौधरी ने कहा कई महीनों की मानसिक प्रताड़ना और अपमान के बाद मैंने काँग्रेस छोड़ने का निर्णय ले लिया। इससे पहले कई महीनों से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे डॉ. चौधरी की अगुवाई में उनके दो पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर समर्थकों की देर शाम तक बैठक चली। विधान परिषद में कांग्रेस के छह सदस्य हैं। डॉ. अशोक चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, रामचंद्र भारती और तनवीर अख्तर एक गुट में हैं।
इनकी ओर से विधान परिषद के उप-सभापति हारुन रशीद को परिषद में अलग गुट की मान्यता देने का अनुरोध किया गया है। इस बाबत रामचंद्र भारती द्वारा उप-सभापति को पत्र लिखा गया है। इससे पहले चारों विधान पार्षदों ने बुधवार को विधान परिषद के उप सभापति से मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *