अहमदाबाद,पोरबंदर-राजकोट हाईवे पर ट्रक चालक डिवाइडर से टकरा जाने पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है| पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. सूत्रों के मुताबिक पोरबंदर-राजकोट हाईवे पर से तेज गति से गुजर रहे ट्रक चालक का स्टीयरींग पर से काबु हट जाने पर ट्रक डिवाइडर से जा टकराया| इस हादसे में कुछ युवक होलिका दहन के लिए लकड़ी लेने जा रहे थे वह ट्रक की चपेट में आ गए और इस हादसे में 3 युवाओं की गंभीर रुप से घायल होने पर तीनों घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन युवक गंभीर हो गए जबकि चार युवक बच गए. इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर जाम हो गया| पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया| पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.