भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मंत्रालय में नर्मदा सेवा मिशन की गतिविधियों को क्रियान्वित कर रहे विभागों की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विभागों को निर्देश दिये कि प्रगति के संबंध में लगातार रिपोर्ट दें। उन्होने नर्मदा नदी के तटों से लगे जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जिलों की गतिविधियों की रिपोर्ट भेजें ताकि बाधाओं का समय पर समाधान किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिये बनाये गये किसानों के संकुलों के काम में तेजी लायें। उन्होने कृषि वानिकी के अंतर्गत लगाये पौधों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि पौधों की रक्षा के लिये निरंतर निगरानी रखने की आवश्यकता है। इस संबंध में लोगों को पूरी जानकारी मिलना चाहिये।
नगरीय विकास विभाग की गतिविधयों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कचरा पेटियों, चेंजिंग रूम, विसर्जन कुंड और मुक्ति धाम की स्थापना और सीवेज उपचार परियोजनाओं के संचालन पर पूरा ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने नशामुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को निरंतर गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा विशेष रूप से नर्मदा के किनारों के गाँवों में नशामुक्ति का अभियान तेज करने की आवश्यकता है।