अलीगढ़,सपा के पूर्व विधायक ठा. राकेश सिंह के लिए पिछली रात बेचैनी भरी रही। एशोआराम की जिंदगी से दूर जेल में रात बिताना आसान नहीं रहा। न ठीक से नींद आई और न भरपेट खाना खाया। सुबह जल्दी जागकर योग से उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश जरूर की। विदेशी पिस्टल खरीदने के मामले में उन्हें मंगलवार की शाम को जेल भेजा गया। सोमवार की रात लखनऊ एटीएफ ने उनके घर पर छापामार कर पिस्टल बरामद की थी। पूछताछ के बाद गिरतार किया गया। इसके बाद रात क्वार्सी थाने में गुजारी। सुबह जमानत की उम्मीद थी, लेकिन दोपहर इस पर पानी फिर गया। बेहद तनाव के बीच वे जेल गए। शाम को गुमसुम रहे। चाय पी। थोड़ी दाल -रोटी खाई। इसके बाद बैरक में अकेले बैठ गए। रात में ठीक से सो नहीं सके। सुबह नौ बजे योग करने के बाद दलिया, गुड़ व चना का नाश्ता किया। उन्होंने जेलर से मुलाकात भी की। इस दौरान केंटीन में चाय, नाश्ता आदि की जानकारी ली। जेलर ने बताया कि 10 फीसद अतिरिक्त भुगतान कर चाय ले सकते हैं, लेकिन राकेश सिंह ने इन्कार कर दिया। इनकी जमानत पर पांच मार्च को डीजे कोर्ट में सुनवाई होनी है।