नई दिल्ली,स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी के पेपर लीक हो जाने के बाद छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। बता दें,एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल-2017 के टियर 2 की परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गई थी। जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
वहीं पिछले दो दिनों से चल रहे प्रदर्शन में छात्रों ने पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। ताकि पेपर लीक में जो भी दोषी शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। वहीं आज के दौर में नौकरियां पैसों के आधार पर मिलती है जहां छात्रों का कहना है कि उन्हें नौकरी उनकी योग्यता पर मिलनी चाहिए न कि पैसों के आधार पर। जहां एक ओर भारत में नौकरी को लेकर मारा-मारी है वहीं जो छात्र परीक्षा के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन करते हैं,उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई छात्र दिन-रात एक कर परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं ताकि नौकरी मिल सके। इस स्थिति में कई परीक्षाएं रद्द हो रही हैं तो कहीं अभी तक आवेदन प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो पाई।
इसके बाद अब एसएससी परीक्षाओं में हो रहे घोटाले को लेकर हजारों की संख्या में छात्रों का गुस्सा ज्वालामुखी तरह फूट रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग का पेपर लीक होने से नाराज छात्र बुधवार को संसद मार्ग की ओर प्रदर्शन करने जा रहे थे। लेकिन सभी छात्र जैसे ही लोधी एस्टेट पहुंचे उन्हें पुलिस टीम ने रोक लिया। 17 से 21 फरवरी तक एसएससी ने अंग्रेजी और गणित की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जहां गणित की परीक्षा से पहले पेपर की आंसर-की सोशल मीडिया पर किसी ने शेयर कर दी गई। जिसके बाद परीक्षा रोक दी गई। बता दें,पेपर लीक होने के तुरंत बाद एसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।बता दें,एसएससी बहुत सारी परीक्षा करवाती है।जिन्हें तीन भागों में बांटा जाता है।पहला सीजीएल,दूसरा सीएचएसएल और तीसरा एमटीएस। इन तीनों परीक्षा के लिए योग्यता अलग-अलग तय की जाती है।