CG विधानसभा का सत्रावसान,अगस्त में होगा विदाई सत्र

रायपुर,विधानसभा का बजट सत्र तय तिथि से एक दिन पहले समाप्त हो गया। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने जानकारी दी कि चतुर्थ विधानसभा का अंतिम सत्र अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जायेगा। स्पीकर ने कहा, सबके सहयोग से चतुर्थ विधानसभा के गठन से अब तक का समय इतनी जल्दी निकल गया कि यकीन नहीं होता। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सदस्यों को सफलतापूर्वक कार्य संचालन के लिए बधाई दी। विपक्ष की भूमिका की सराहना करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को बधाई दी। हालांकि टीएस सिंहदेव ने कहा, अब उनकी नेता प्रतिपक्ष बनने की इच्छा नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, जब इस पद की जवाबदारी मिली थी, तो सोचता था कि 15 सत्रों की जिम्मेदारी कैसे निभाउंगा। हर सत्र गिनता रहता था। इस पद के विषय में अनुभव शून्य था। सबको देखकर ही सीखता रहा। पक्ष-विपक्ष सबका साथ मिला। इसीलिए प्रदेश हित में जो बातें हो सकीं, उसे सदन में रखने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 90 में 52 विधायक पहली बार चुनकर आये थे। तब लगता था कि सदन कैसे चलेगा? लेकिन सदस्यों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी भूमिकाओं से न्याय किया। अपने संदर्भ में कहा, अब मैं नेता प्रतिपक्ष नहीं रहना चाहता। उनके इतना कहते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। नेता प्रतिपक्ष ने सभी पक्षों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *