मुंबई,बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज सबेरे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, सबेरे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स से यहाँ लाया गया, यहां पारंपरिक तौर-तरीके से उनकी अंतिम रस्म पूरी की जाएगी. दोपहर साढ़े बारह बजे तक उनके अंतिम दर्शन किये जा सकेंगे.
सेलिब्रेशन क्लब जहाँ उनका पार्थिव शरीर रखा गया है,यह उनके घर के पास स्थित है. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए श्रीदेवी की अंतिम यात्रा शाम दो बजे के बाद शुरू होगी . उनके पार्थिव शरीर को विले पार्ले ले जाएगा जहां पवन हंस क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. बता दें कि मंगलवार दोपहर सरकारी वकील ने सारी जांच पूरी करने के बाद पार्थिव शरीर को भारत ले जाने की मंजूरी दी,दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत से जुड़ा केस बंद कर दिया है. पार्थिव शरीर को बोनी कपूर के भतीजे सौरभ मल्होत्रा ने रिसीव किया. मालूम हो कि फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी की रात 11 बजे दुबई के जुमैरा एमिरेट्स टावर होटल के कमरा नंबर 2201 में हुई थी.
– सफेद रंग से था श्रीदेवी को खास लगाव
सफेद रंग श्रीदेवी को बेहद पसंद था.इसलिए वो अपनी फिल्मों में भी अक्सर सफेद रंग के कपड़ों को तरजीह देती थीं और यही सफेद रंग अब उनकी अंतिम विदाई में भी दिखेग. श्रीदेवी की ख्वाहिश थी कि उनकी आखिरी विदाई में सब कुछ सफेद रंग का होना चाहिए. परिवार की कोशिश है कि श्रीदेवी की इस अच्छा को पूरा करने में कोई कमी ना रखी जाए. इसलिए सफेद फूलों का इंतजाम किया गया है. साथ ही शव यात्रा में शामिल होने वाली गाड़ी को भी सफेद रंग के फूलों से सजाया जाएगा. आपको बता दें कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा. अंतिम यात्रा से पहले मुंबई पुलिस की टीम और बीएमसी के अधिकारियों की तैनाती यहां पहले ही की जा चुकी है.