छिंदवाड़ा,शराब का अवैध रूप से कारोबार करने वालों के खिलाफ आबकारी अमला होली के त्यौहार को देखते हुए सख्त हो गया है। मंगलवार को आबकारी अमले ने शराब के ऐसे अड्डों पर छापा मारा जहां पड़ोसी जिले महाराष्ट्र के लिए हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाई जा रही थी। अमले ने मौके पर ही शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया। जिले के जंगल काटकर महाराष्ट्र के लिये शराब बनाये जाने का खुलासा हुआ है। होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये आबकारी अमला जिले भर में शराब के अवैध अड्डों पर छापा मार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पांढुर्णा में आबकारी अमले ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक बार फिर बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। डीईओ दीपम रायचुरा के निर्देश में पांढुर्णा पहुंचे आबकारी के संयुक्त अमले ने लांघा, कोंढर और बड्डामाल के जंगलों में छापा मारा। ग्रामीणों ने बताया कि शराब तस्करों ने उनके जंगलों को शराब भट्टियों के ईंधन के लिये उजाड़ दिया है। भट्टी जलाने के लिये तस्करों ने सागौन के जंगल नष्ट कर दिए है। साथ ही शराब बनाने के बाद जहां-तहां फेंके गये लाहन से सारा जंगल बदबूदार हो गया है।ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर जब इन गांवों से लगे जंगल को खंगाला गया तो इधर-उधर बड़ी मात्रा में लाहन मिला। बड़े -बड़े गड्ढे खोदकर पॉलिथीन में लपेट महुआ लाहन छिपाकर रखा गया था। साथ ही कई शराब भट्टियां भी चालू मिलीं। इस दौरान कुल 6 अज्ञात प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमें 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर 6 हजार किलो महुआ लाहन जप्त किया गया। बताया जा रहा है हाथ भट्टी मदिरा पांढुर्णा सहित महाराष्ट्र के क्षेत्र में सप्लाई करने बनायी जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि होली के कारण महाराष्ट्र के शराब तस्कर आर्डर देकर यह शराब बनवा रहे थे। इस दौरान एडीईओ बीएल उईके, उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम और वैशाली भगत सहित अन्य आबकारी कर्मचारी मौजूद थे।