चेन्नई,कांची कामकोटि तीर्थ के शंकराचार्य जयेन्द्र स्वामी सरस्वती का आज सबेरे एक निजी अस्पताल में निधन हो गया
जयेन्द्र सरस्वती को सांस लेने में दिक्कत आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, इसी दौरान उनका देहांत हुआ. सांस लेने में दिक्कत और लौ ब्लड प्रेशर के कारण उन्हें चेन्नई के रामचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 1994 में कांची मठ का प्रमुख बनाया गया था. वह 82 के थे.18 जुलाई 1935 को जनम हुआ था वे 1954 में 69 वे शंकराचार्य बने थे. तब उन्हें चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने 22 मार्च 1954 जयेंद्र सरस्वती का नाम दिया था।अब विजयंदेरा सरस्वती उनकी जगह लेंगे.