सीबीआई हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन,16 महीनों से गायब नजीब की मां बोली, लौटा दो मेरा बेटा

नई दिल्ली,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद को तलाशने में जांच एजेंसी के रवैये से नाराज छात्रों ने दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर पर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल नजीब १६ महीनों से गायब हैं। पहले दिल्ली पुलिस नजीब की छानबीन कर रही थी और अब यह मामला सीबीआई के पास है, लेकिन दोनों अभी तक कुछ सुराग लगा पाने में नाकाम रही हैं। १६ महीनों से गुमशुदा जेएनयू छात्र नजीब अहमद आखिर कहां हैं, उनके साथ क्या हुआ? क्यों मां का लाडला नजीब इतने महीनों से अपने परिवार से दूर है? क्या नजीब के साथ कोई अनहोनी हुई है? और अगर हां तो फिर गुनहगारों को अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया? ये वो सवाल हैं जिनके जबाव टटोलने के लिए नजीब की मां फातीमा नफीस सीबीआई दफ्तर का चक्कर लगा रही हैं। सिर्फ नजीब की मां नहीं, बल्कि जेएनयू के हर छात्र के जहन में यही सवाल कौंध रहा है कि आखिर नजीब अहमद कहां हैं? हालात ये हैं कि नजीब की मां के सब्र का बांध टूट रहा है। सीबीआई जांच से असंतुष्ट नजीब की मां का कहना है की शुरुआत से ही जांच सही दिशा में नहीं जा रही है।
– पीएम मोदी से अपील
नजीब की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि उनके बेटे को ढूंढने में ढील बरतने वाली सीबीआई पर वह एक्शन लें। नजीब की मां ने कहा कि अगर उनके बेटे को जल्द नहीं ढूंढा गया तो वह दिल्ली के हर सड़क पर प्रदर्शन करेंगी, अब शांत नहीं बैठेंगी। सीबीआई हेडक्वॉर्टर पर विरोध कर रहे जेएनयू के छात्र बार बार सीबीआई प्रमुख से मिलने की मांग करते रहे। दिल्ली पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा रखी थी, जबकि छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ सीबीआई हेडक्वार्टर में घुसने की कोशिश की। इस दौरान दिल्ली पुलिस और जेएनयू छात्रों के बीच थोड़ी झड़प भी हुई। छात्रों की दलील है कि जब मुख्य सचिव से बदसलूकी के मामले में इतनी जल्दी विधायकों की गिरफ्तारी हो गई तो फिर नजीब के मामले में एबीवीपी के छात्रों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *