अलीगढ़,समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक तथा दबंग ठाकुर नेता राकेश सिंह को हथियारों के तस्करों से विदेशी पिस्टल खरीदने के मामले में गिरतार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर कोर्ट में उनकी जमानत खारिज कर दी गई। जमानत खारिज होने पर पूर्व विधायक राकेश सिंह को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। जिसके बाद उनके समर्थक ने जमकर नारेबाजी की।
जेल जाने से पूर्व विधायक राकेश सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के चलते झूठा फंसाया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। सपाई संघर्ष के लिए बने हैं। संघर्ष करते रहेंगे। किसी भी कीमत पर डिगेंगे नहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक ठा. राकेश सिंह को आज कोर्ट में पेश कर दिया गया। उन्हें यहां से जेल ले जाने की पुलिस तैयारी कर रही है। इससे पहले दीनदयाल अस्पताल में उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। गिरतारी के विरोध में थाने से अस्पताल तक सपाइयों ने नारेबाजी की।
इससे पहले अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक के घर से एसटीएफ लखनऊ की टीम ने तस्करी की पिस्टल बरामद की।
लखनऊ एसटीएफ टीम ने उन्हें विदेशी हथियार तस्करों से पिस्टल खरीदने के मामले में गिरतार किया है। कार्यवाही सोमवार की रात करीब साढ़े बारह बजे हुई। मंगलवार की सुबह से ही थाने पर सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई।
छर्रा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह के घर कल देर रात एसटीएफ, लखनऊ की टीम ने छापा मार कर तस्करों से खरीदी गई विदेशी पिस्टल बरामद की है। इसके बाद से पूर्व विधायक को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे क्वार्सी थाने में पूछताछ की जा रही थी।
एसटीएफ की टीम ने छापा रात करीब साढ़े 12 बजे मारा गया। एसटीएफ टीम दोपहर लखनऊ से अलीगढ़ आ गई थी। इस टीम ने विदेशी हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग को पकड़ा है। इस गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में एक पिस्टल छर्रा के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह को बेचने की जानकारी दी। बर्मा की 0.9 एमएम की यह पिस्टल साढ़े चार लाख रुपये में अलीगढ़ ही आकर ही बेची गई।
एसटीएफ टीम ने दिनभर पूर्व विधायक के संबंध में जानकारी जुटाई और रात करीब साढ़े बारह बजे स्थानीय पुलिस दल के साथ रामघाट रोड पर गायत्री रॉयल्स अपार्टमेंट में उनके आवास पर छापा मार दिया। करीब आधा दर्जन गाडियों के साथ दी गई दबिश से इस अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। अचानक पुलिस के आने का कारण कोई समझ नहीं सका।
एसटीएफ के अधिकारी घर के अंदर गए। बाहर खड़े पुलिस के जवानों ने अन्य किसी को अंदर नहीं जाने दिया। आवास पर पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह मौजूद थे, जिनसे अधिकारियों ने वहां करीब 20 मिनट बातचीत की और घर की तलाशी ली। इस दौरान पिस्टल बरामद कर ली गई। इसके बाद पूर्व विधायक को पुलिस क्वार्सी थाने ले आई, जिनसे पूछताछ की गई।
बताया गया है कि पिस्टल 4.5 लाख रुपये में खुद यहीं तस्कर ने आकर बेची थी। एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि लखनऊ में एसटीएफ ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जो विदेशी हथियारों की सप्लाई करता था। इस गिरोह के सदस्यों ने एक पिस्टल पूर्व विधायक को बेचने की जानकारी दी है। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पिस्टल बरामद भी कर ली गई है।
यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी नारायण मिश्रा ने बताया कि इन दिनों हम विदेशी अवैध असलहों की तलाश में लगे हैं। इसी कड़ी में सपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह को अवैध अमेरिकन पिस्टल टॉरस के साथ गिरतार किया है।
विवादों से पुराना नाता
उनके आवास से अमेरिकन पिस्टल टॉरस बरामद हुई है। पूर्व विधायक राकेश सिंह इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। 2016 में उनके ऊपर एक बिल्डर को धमकाने का आरोप लगा था। सपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह की छवि दबंग विधायकों में रही है।
विवादों से इनका गहरा नाता रहा है। विधायक रहते समय लोगों को धमकी देना इनके लिए आम बात थी। विधायक बनते ही पुलिस लाइन के आरआई शबी हैदर को धमकी देने, मारपीट करने और सरकारी कैमरा तोडने का आरोप लगा था। इस मामले में उनपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इतना ही नहीं, मिथराज अस्पताल के डॉक्टर को धमकी देने का मामला भी सुर्खियों में रहा। विधायक रहते हुए राकेश सिंह ने अपने लेटर पैड पर वकील अनूप कौशिक को धमकी दी थी।
गायत्री रायल अपार्टमेंट में दो अतिरिक्त लैट कब्जा करने का भी आरोप लगा था। जीतू चौधरी और शरद चौधरी हत्याकांड में आरोपी शूटरों को घर में संरक्षण देने का भी आरोप लगा। इसके साथ ही पूर्व विधायक के भाई ब्रजेश सिंह पर पीडब्लूडी के अधिषाशी अभियंता के कार्यालय पर फायरिंग व मारपीट करने का आरोप लगा था। डॉ नरेन्द्र चौधरी हत्याकांड में भाई ब्रजेश सिंह का नाम भी शामिल था। पूर्व विधायक पर बाइकर्स गैंग को संरक्षण देने सहित कई आरोप लग चुके हैं।