विधानसभा में याद किये गए श्रीनिवास तिवारी,शोक सभा के बाद सदन स्थगित

भोपाल, बजट सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में दिवंगत पूर्व सदस्यों के अलावा अन्य प्रमुख लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय श्री निवास तिवारी एक बेहद प्रभावी विधानसभा अध्यक्ष रहे उनके न होने से मध्यप्रदेश को एक बेहद राजनीतिक क्षति हुई है । मुख्यमंत्री ने विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य सुरेश सेठ, पूरन सिंह बेड़िया, तातुलाल अहिरवार, केशर बाई डामर, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रघुनाथ झा, डॉ बोलला बुल्ली रमैया, मध्यप्रदेश विधानसभा के भूतपूर्व सचिव भरत नारायण श्रीवास्तव एवं जम्मू कश्मीर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने श्रीनिवास तिवारी को श्रधांजलि देते हुए कहा कि तिवारी जैसे नेता बहुत कम मिलते हैं। अजय सिंह ने कहा कि अजय सिंह ने कहा तिवारी जी के निधन से मध्य प्रदेश को अपूर्ण क्षति हुई है श्रद्धांजलि सभा के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीतारमण शर्मा ने 2 मिनट का मौन बुलाया मोहन के बाद विधानसभा बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
नहीं चल पाया प्रश्नकाल
सदन स्थगित होने के कारण प्रश्नकाल नहीं चल पाया मंगलवार को 25 विधायकों ने प्रश्न पूछे थे सिवनी जिले से निर्दलीय विधायक दिनेश राय मुनमुन ने स्कूल शिक्षा मंत्री से सवाल किया था विधायक संजय वीके ने फसल बीमा राशि संबंधी सवाल किया था जिसका लिखित उत्तर गौरीशंकर बिसेन ने दिया है इसके साथ ही सूबेदार सिंह रजौधा कालू सिंह ठाकुर प्रतिभा सिंह मुकेश नायक राजेंद्र पांडे बहादुर सिंह चौहान मुकेश पंड्या शीला त्यागी ओमकार सिंह मरकाम सुशील कुमार तिवारी दुर्गालाल विजय सिवनी जिले के केवलारी से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह आरिफ अकील कुंवर जी कोठार श्रीमती झूमा सोलंकी निशंक कुमार जैन हर्ष यादव सत्यपाल सिंह सिकरवार मुरलीधर पाटीदार कैलाश चावला शकुंतला खटीक नेभी बुधवार की कार्यवाही में के लिए अपने प्रश्न लगाए थे सदन स्थगित होने के कारण इन सवालों के लिखित जवाब भी प्रदान किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *